यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को कितना जानते हैं आप

योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍म 5 जून 1972 को उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।

योगी आदित्‍यनाथ का वास्‍तविक नाम अजय सिंह बिष्‍ट है। संन्‍यासी जीवन की दीक्षा लेने के बाद उन्‍होंने अपना नाम बदल लिया था।

योगी आदित्‍यनाथ के पिता का नाम आनंद सिंह बिष्‍ट व माता का नाम सावित्री देवी है।

योगी आदित्‍यनाथ अपने माता-पिता की सात संतानों में से पांचवें नंबर की संतान हैं। तीन बहनें और एक भाई उनसे बड़े और दो उनसे छोटे हैं।

योगी ने 1992 में श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित विषय में स्‍नातक की परीक्षा पास की। इसी दौरान वह एबीवीपी से भी जुड़ गए थे।

योगी साल 1993 में अपनी पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने के लिए गोरखपुर आए थे। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

गोरखपुर में वह महंत अवैद्यनाथ की शरण में चले गए, और साल 1994 में वह पूर्ण रूप से संन्‍यासी बन गए।

योगी आदित्‍यनाथ ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत साल 1998 में की थी। 1998 में वह 12वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद चुने गए थे।

साल 2002 में उन्‍होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया। 2004 में वह तीसरी बार लोकसभा पंहुचे।

साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला। योगी आदित्‍यनाथ 19 मार्च 2017 को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने।