उमरान मलिक ने डेब्‍यू मैच में ही रचा इतिहास, डाली सबसे तेज गेंद

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज आज से शुरू हो गई है। पहले मैच में टीम इंडिया ने न्‍यू‍जीलैंड को 307 रनों का टार्गेट दिया है। 

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुरूआत से ही मैच पर पकड़ बना ली थी। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी की। 

कप्‍तान शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50 और श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की जबरदस्‍त पारी खेली। न्‍यूजीलैंड की ओर से साउदी और फर्ग्‍यूसन ने 3-3 विकेट लिए।

इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को पहला झटका शार्दूल ठाकुर ने दिया। वहीं न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट डेब्‍यू करने वाले उमरान मलिक के नाम रहा। 

इसके बाद न्‍यूजीलैंड को तीसरा झटका भी उमरान मलिक ने ही दिया। इस विकेट के साथ ही उन्‍होंने एक इतिहास भी रच दिया। 

बता दें कि जिन गेंदों पर उमरान मलिक ने विकेट लिए वे स्‍लोअर बॉल्‍स ही थीं। लेकिन विकेट मिलने के बाद उनका उत्‍साह उनकी अगली गेंद में जरूर देखने को मिला। 

पहले विकेट के बाद अगली गेंद उन्‍होंने 153.1 की स्‍पीड से फेंकी। डेब्‍यू करने उतरे उमरान मलिक ने पहले ही ओवर में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।

ऐसी ही अन्‍य खबरों और देश-दुनिया से जुड़ी तमाम रोचक जानकारियों को हासिल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।