हल्‍दी का प्रयोग लगभग भारत के हर घर में किया जाता है। हल्‍दी के गुण इसे एक प्रकार की औषधि भी बनाते हैं।

हल्दी में एंटी बैक्टिरियल, एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये शरीर के रोगों को दूर करते हैं।

हल्‍दी के फायदे जानकर आप हैरान हो सकते हैं। आइए जानते हैं हल्‍दी के फायदे और नुकसान ...

कान की समस्या में फायदेमंद है हल्‍दी 

दाद में फायदेमंद होती है हल्दी

जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है हल्‍दी

चोट में फायदेमंद है हल्‍दी

त्वचा के लिए फायदेमंद है हल्‍दी

कैंसर से लड़ने में मददगार है हल्‍दी

दिल को स्वस्थ रखती है हल्‍दी

हल्‍दी के कई और भी फायदे हैं वहीं हल्‍दी से कई तरह के नुकसान भी संभव है। विस्‍तार से जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।