रोहित शर्मा से छिनेगी कप्‍तानी? इस दिग्‍गज को बनाया जाएगा कैप्‍टन

टी-20 वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक्‍शन मोड़ में नजर आ रही है। 

बीसीसीआई ने सबसे पहले राष्‍ट्रीय चयन समिति को बर्खास्‍त कर दिया है। चीफ सेलेक्‍टर से भी उनका पद छीन लिया गया है। 

वहीं अब खबर यह भी आ रही है कि जल्‍द ही टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा पर भी गाज गिरने वाली है। 

जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा से कैप्‍टेंसी वापस ली जा सकती है। 

बीसीसीआई अब टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्‍तानों के विकल्‍प पर काम कर सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में अभी रोहित शर्मा ही कप्‍तान रह सकते हैं, लेकिन टी-20 में ऐसा नहीं होगा। 

टी-20 के लिए साल 2024 में होने वाले वर्ल्‍ड कप तक हार्दिक पांड्या को नया कप्‍तान बनाया जा सकता है। 

बता दें कि हाल ही में हार्दिक पांड्या को न्‍यूजीलैंड के साथ चल रही टी-20 सीरीज के लिए कप्‍तान चुना गया है। 

ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड सीरीज जीत जाती है, तो उनके टी-20 कप्‍तान बनने के रास्‍ते साफ हो जाएंगे। 

कौन होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्‍तान? नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हासिल करें जानकारी