RCB का साथ देने आ रहा है ये ओपनर, 2021 में मचाई थी तबाही 

IPL 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी इस बार अपनी तैयारियों में कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही। 

RCB ने सभी बाकी टीमों की तरह अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी कर दी है। RCB ने पिछली टीम के 5 प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है।

वहीं अब RCB की निगाहें दिसंबर महीने में होने वाले मिनी ऑक्शन पर हैं। दरअसल आरसीबी IPL 2023 के लिए एक बेहतरीन स्‍क्‍वाड तैयार करने में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, आरसीबी को फॉफ डुप्‍लेसिस के जोड़ीदार की तलाश है। ऐसे में आरसीबी मिनी ऑक्‍शन में अपने दूसरे ओपनर को टारगेट कर सकती है। 

बता दें कि पिछले सीजन में अनुज रावत और फाफ डुप्‍लेसिस आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे थे। इसमें अनुज रावत ने कुछ खास परफॉरमेंस नहीं दी थी। 

आरसीबी मिनी ऑक्‍शन में जिस खिलाड़ी को टारगेट कर सकती है वह हैं मयंक अग्रवाल। आरसीबी के अलावा कई और टीमों की नजर भी मयंक अग्रवाल पर है। 

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान हैं। कप्‍तानी संभालने के बाद मयंक अग्रवाल का पिछले सीजन टीम के लिए परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था। 

इसके बाद पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2023 से पहले मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया। ऐसे में अब कई टीमों की नजर जरूर मयंक अग्रवाल पर रहने वाली है। 

बता दें कि आईपीएल 2021 में मयंक अग्रवाल ने 12 मैचों की 12 इनिंग्स में 441 रन बनाए थे। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे। 

क्‍या आरसीबी फिर बदलने वाली है अपना कप्‍तान? अब इस खिलाड़ी को मिल सकती है आरसीबी की कप्‍तानी