आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) अभी तक एक बार भी खिताब हासिल नहीं कर पाई है।
दरअसल कई बार आईपीएल में RCB को सबसे मजबूत टीम माना गया, लेकिन इसके बावजूद भी वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई।
जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2023 में RCB पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है।
आइपीएल 2023 के लिए RCB ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है।
आईपीएल 2023 से पहले RCB ने जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफाने रदरफोर्ड को रिलीज कर दिया है।
Fill in some text
वहीं RCB ने फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत को रिटेन किया है।
इसके साथ ही RCB ने फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा को भी रिटेन किया है।
वहीं महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप भी RCB की रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार RCB को एबी डिविलियर्स का भी साथ मिल सकता है। एबी मैदान के बाहर से RCB के साथ जुड़ सकते हैं।
कोहली, फाफ, मैक्सवेल, रजत पाटीदार के साथ अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन में RCB के लिए काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया था।
इस बार भी इन सभी से ऐसे ही परफॉरमेंस की उम्मीद होगी। खासकर विराट कोहली और अनुज रावत की ओपनिंग जोड़ी से।
बता दें कि RCB ने पिछले सीजन के ऑक्शन में अनुज रावत को तीन करोड़ में खरीदा था। RCB ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है।
वहीं अनुज रावत इस बार मिले इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे। वह अभी से ही पूरे जोश के साथ मैदान पर पसीना बहा रहे हैं।
बता दें कि पिछले सीजन में अनुज रावत ने दमदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को अकेले ही चित कर दिया था। उन्होंने 47 गेंदों पर 66 रन बनाए थे।
जानिए कौन हैं आयुष बड़ोनी? जिन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बार फिर खेला है बड़ा दांव, नीचे लिंक पर जाएं।