ज्‍योतिषशास्‍त्र में कई ऐसे पेड़ों के बारे में बताया गया है, जिनके दर्शनमात्र से जीवन के तमाम कष्‍ट दूर हो जाते हैं। 

ऐसा ही एक पेड़ पारस पीपल का पेड़ भी होता है। माना जाता है कि पारस पीपल के पेड़ के प्रभाव से बिगड़े काम बन जाते हैं।

यदि कोई व्‍यक्ति पारस पीपल का पेड़ (Paras Pipal) अपने घर के आंगन में लगाता है तो उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती। 

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक, जिनकी कुंडली में गुरू कमजोर हो उन्‍हें पारस पीपल के पेड़ को घर में जरूर लगाना चाहिए।

कहा जाता है कि यह पेड़ अपने आस-पास की हर चीज को सोने जैसा मूल्‍यवान बना देता है। इसीलिए इसे पारस पीपल कहा जाता है।

यदि कोई व्‍यक्ति पारस पीपल के फूल गुरु ग्रह को अर्पित करता है तो उस व्‍यक्ति का गुरु मजबूत होकर बेहद शुभ फल प्रदान करता है। 

पारस पीपल को Indian Tulip भी कहा जाता है। वनस्‍पति विज्ञान में पारस पीपल को portia tree और aden appleके नाम से भी जाना जाता है। 

पारस पीपल के पेड़ के पत्‍तों की गोलाई आम पीपल के पेड़ के पत्‍तों से थोड़ी ज्‍यादा होती है। यह आम पीपल के मुकाबले लंबाई में छोटा होता है।

इस पेड़ को भगवान विष्‍णु का रूप माना जाता है। इसकी पूजा करने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी अतिशीघ्र प्रसन्‍न होती हैं।

आयुर्वेद शास्‍त्र के मुताबिक, पारस पीपल के पेड़ के औषधीय उपयोग भी हैं। यह पेड़ कई तरह के रोगों के इलाज में भी काम आता है। 

पारस पीपल के चमत्‍कारिक उपाय और पेड़ के बारे में अधिक विस्‍तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।