IPL 2024 में आरसीबी में बड़े बदलाव की तैयारी, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय 

IPL 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

इनमें से अब आरसीबी टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आरसीबी ने दो दिग्‍गजों की छुट्टी कर दी है। 

बता दें कि आरसीबी अब तक हुए सभी आईपीएल का हिस्‍सा रही है, हालांकि इसके बावजूद भी वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई। 

IPL 2008 से लेकर IPL 2023 तक आरसीबी में कई दिग्‍गज खिलाड़ी आए और गए, लेकिन कोई भी इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाया। 

वहीं टीम इंडिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज विराट कोहली साल 2008 से ही इस टीम का हिस्‍सा रहे हैं लेकिन टीम को चैंपियन वह भी नहीं बना पाए। 

साल 2013 में डेनियल विटोरी के बाद विराट को आरसीबी का कप्‍तान बनाया गया था। IPL 2021 के बाद विराट ने आरसीबी की कैप्‍टेंसी छोड़ दी थी।

2022 में विराट के बाद फाफ डु प्‍लेसिस को आरसीबी का कैप्‍टन बनाया गया, लेकिन अभी भी टीम को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। 

वहीं अब IPL 2024 से पहले आरसीबी एक बार फिर बड़े बदलाव करने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिग्‍गज अब इस टीम का हिस्‍सा नहीं रहेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) अगले सीजन के लिए नए हेड कोच और बल्‍लेबाजी कोच की तलाश में है। 

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि आरसीबी के हेड कोच माइक हेसन व बैटिंग कोच संजय बांगर आगे इस टीम का हिस्‍सा नहीं रहेंगे। 

महेंद्र सिहं धोनी के आईपीएल खिताब और करियर की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।