केकेआर के पास सुनील नरीने और वरुण चक्रवर्ती जैसे धाकड़ स्पिनर्स पहले से ही हैं। वहीं अब आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक और मिस्ट्री स्पिनर खोज निकाला है।
हम बात कर रहे हैं सुयश शर्मा की। जी हां, वही सुयश शर्मा जिन्होंने आईपीएल 2023 के 9वें मैच में अपनी मिस्ट्रीरियस गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होश उड़ा दिए।
बता दें कि सुयश शर्मा ने अभी तक न ही कोई फर्स्ट क्लास (चार दिवसीय) मैच खेला है और न ही किसी घरेलू टीम के लिए लिस्ट ए (50-50) मुकाबला खेला है।
सुयश शर्मा के पास टी-20 मुकाबला खेलने का भी कोई अनुभव नहीं है। किसी भी क्रिकेट वेबसाइट पर उनका कोई रिकॉर्ड आपको ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है।
ऐसे में सवाल ये है कि केकेआर की नजर सुयश पर कैसे पड़ी? दरअसल केकेआर के ट्रायल्स में उनकी प्रतिभा से चंद्रकांत पंडित काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे।
इसके बाद केकेआर टीम ने इस युवा खिलाड़ी की तलाश की और उन्हें आईपीएल 2023 का कॉन्ट्रेक्ट दिया। सुयश ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली में क्लब मैच खेलकर की थी।
इसके बावजूद भी गुरुवार शाम को सुयश ने अपनी गेंदबाजी से जो कमाल किया उससे बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। केकेआर ने सुयश का इस्तेमाल बतौर इंपैक्ट प्लेयर किया था।
सुयश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और वह दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं। उन्हें दो बार के चैंपियन ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।
सुयश शर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।