शाहरुख खान की फिल्म जवान का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। थिएटर्स में इस फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ खबर है कि फिल्म जवान ने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई शुरू कर दी है। फिल्म के ओटीटी राइट्स 250 करोड़ रुपए में बिके हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा के एक्टर्स की भी भरमार है। शाहरुख के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं।
वहीं जवान फिल्म में विलेन के रूप में आपको साउथ सिनेमा के एवरग्रीन एक्टर विजय सेतुपति नजर आएंगे।
फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भी नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, थलपति विजय फिल्म में कैमियो रोल कर रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म में साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस नयनतारा और प्रियामणि भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म में योगी बाबू को भी अहम रोल दिया गया है।
फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स के साथ-साथ शाहरुख खान की अगली आने वाली फिल्म डंकी के ओटीटी राइट्स भी बेचे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म जवान को नवंबर या दिसंबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्क्सि पर रिलीज किया जा सकता है।
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।