IPL में जल्दी ही एक नया नियम लागू हो सकता है। बीसीसीआई IPL के लिए एक नया नियम लाने वाली है जिसे Substitute Impact Player Rule नाम दिया जा सकता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सब कुछ सही रहा तो यह नया नियम अगले साल होने वाले आईपीएल 2023 में ही लागू किया जा सकता है।
अगर यह नियम लागू किया जाता है तो आईपीएल मैच में 11 की जगह 15 खिलाड़ी मैच खेलने योग्य होंगे। बीसीसीआई जल्दी ही इस नियम की टेस्टिंग शुरू करने वाला है।
इस नियम की टेस्टिंग सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में की जाएगी। इस कड़ी में सबसे पहले यह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जा सकता है।
वहीं घरेलू क्रिकेट में नियम की टेस्टिंग पूरी हो जाने पर इस सब्स्टीट्यूट इम्पैक्ट प्लेयर नियम को अगले साल यानी आईपीएल 2023 में भी लागू किया जा सकता है।
ऐसा ही नियम ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट बिग बैश लीग में भी एक्स फैक्टर के नाम से लागू है। बिग बैश लीग के मैच में 13 खिलाडि़यों को मैच खेलने की अनुमति दी जाती है।
बता दें कि बीसीसीआई ने इसको लेकर सभी राज्यों को एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में बताया गया है कि टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब कुछ नया लाने की तैयारी है।
इसके कारण दर्शकों, खिलाडि़यों और टीमों के लिए टी-20 फॉर्मेट को और भी ज्यादा रोचक बनाया जा सके। वहीं नया नियम किस तरह का हो सकता है, इसके बारे में भी सर्कुलर में बताया गया है।
IPL के इस नियम के बारे में और कैसा होगा Substitute Impact Player नियम विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।