हरभजन सिंह ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्‍यास, यहां जानिए उनकी उपलब्धियां और पर्सनल लाइफ

हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में भारत के लिए 365 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्‍होंने कुल 707 विकेट चटकाए।

हरभजन का अंतरराष्‍ट्रीय करियर 103 टेस्‍ट – 417 विकेट 236 वनडे – 269 विकेट 28 टी-20 – 25 विकेट

हरभजन सिंह टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। मार्च 2001 में भज्‍जी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

हरभजन सिंह ने टेस्‍ट क्रिकेट में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए लगातार दो शतक लगाए थे।

भज्‍जी तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा 32 विकेट लेने वाले स्पिनर हैं।

साल 2010 एशिया कप में भज्‍जी ने छक्‍का लगाकर भारत को दिलाई थी जीत

हरभजन ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी। इनके एक बेटा व एक बेटी है।

हरभजन सिंह की नेटवर्थ 65 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही भज्‍जी के पास कई लग्‍जरी कार भी हैं।

हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ऐसी ही अन्‍य रोचक जा‍नकारियों के लिए इस लिंक पर जाएं