गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ

आईपीएल में गौतम गंभीर ने हमेशा एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है, फिर चाहे वह खिलाड़ी के रूप में हो या कप्‍तान या फिर मेंटॉर। 

एक खिलाड़ी के रूप में गौतम गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच की 153 इंनिंग्‍स में कुल 4218 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्‍ट स्‍कोर 93 रन है। 

वहीं इसके साथ ही एक कप्‍तान के रूप में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है। 

वहीं इसके बाद गौतम गंभीर ने जब क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया, तब उन्‍हें आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर की भूमिका सौंपी गई। 

लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर के रूप में गौतम गंभीर भले ही टीम को चैंपियन नहीं बना सके लेकिन दोनों बार तीसरे नंबर तक पहुंचाया। 

इसके साथ ही गौतम गंभीर और विराट कोहली की राइवलरी को भी अब आईपीएल में खूब पसंद किया जा रहा है। 

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का साथ छोड देंगे। 

ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक, गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ ही रहेंगे। 

आइपीएल 2024 में क्‍या लखनऊ सुपरजायंट्स टीम बदलेगी अपना कप्‍तान? जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।