Gadar 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े 

सनी देओल की फिल्‍म गदर 2 का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि Gadar 2 इसी साल 11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है। 

गदर 2 फिल्‍म साल 2001 में आई गदर फिल्‍म का सीक्‍वल है। इस फिल्‍म को भी डायरेक्‍टर अनिल शर्मा ही निर्देशित कर रहे हैं। 

फिल्‍म Gadar 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। वहीं फिल्‍म में उत्‍कर्ष शर्मा का रोल अहम होगा।  

बता दें कि उत्‍कर्ष शर्मा फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। वह गदर फिल्‍म में भी जीते के किरदार में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे। 

Gadar 2 का बजट 100 करोड़ रुपए है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर गदर मचाएगी।  

फिल्‍म को सोशल मीडिया पर मिल रहा रिस्‍पॉन्‍स भी कुछ ऐसा ही जता रहा है कि गदर 2 शाहरुख और सलमान को भी पीछे कर सकती है। 

बुक माय शो पर लोगों की दिलचस्‍पी इस फिल्‍म को लेकर बढ़ती ही जा रही है। यहां इसे लगभग 34 हजार लाइक्‍स मिल चुके हैं। 

वहीं सलमान खान की फिल्‍म किसी का भाई किसी की जान को बुक माय शो पर अब तक सिर्फ 16 हजार लाइक्‍स ही मिल पाए हैं। 

शाहरुख खान की आने वाली फिल्‍म जवान अभी इस मामले में Gadar 2 को टक्‍कर दे रही है। जवान को 39 हजार लाइक मिले हैं। 

गदर 2 के साथ अन्‍य कई फिल्‍मों के बारे में विस्‍तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।