केशव नगर रोड़ पर डाला जा रहा चारों ओर से लाया हुआ कचरा, जनता बेहाल

लखनऊ। सीतापुर रोड़ स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी के पास केशव नगर रोड़ (Garbage on Keshav Nagar Road) को डंपिंग कूडे का स्‍थान बना दिया गया है। केशव नगर रोड़ पर कई अस्‍पताल व आस-पास रहने वाले लोगों के साथ रोड़ पर चलने वाले लोगों का कूड़े की वजह से कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके संबंध में श्री जन सहयोग सेवा समिति की अध्‍यक्ष श्रीमती मीना पांड़े ने जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखकर समस्‍या से अवगत कराया।

Garbage on Keshav Nagar Road

Garbage on Keshav Nagar Road

श्रीमती मीना पांड़े ने जिलाधिकारी को सूचित करते हुए लिखा कि चारों तरफ का कूड़ा एकत्र कर केशव नगर रोड़ पर डाला जा रहा है। इसके कारण पूरे इलाके में भीषण दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। वहीं बरसात के मौसम में ये गंदगी आसपास के इलाके में संक्रमण व महामारी को दावत दे रही है।

Also Read : NCR की तरह अब लखनऊ के आस-पास बनेगा SCR

श्री जन सहयोग सेवा समिति की अध्‍यक्ष के मुताबिक, वह इससे पहले भी नगर आयुक्‍त को समस्‍या से अवगत करा चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी समस्‍या को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Garbage on Keshav Nagar Road

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े