लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Uttar Pradesh) को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी में अगर कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की पहली या फिर दूसरी डोज लगवाना चाहता है तो उसे इस बदलाव के बारे में जरूर जानना चाहिए। बता दें कि यह बदलाव सिर्फ शनिवार के दिन के लिए ही किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन शेड्यूल में बदलाव
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के शेड्यूल (Corona Vaccination schedule in Uttar Pradesh) में बदलाव किया गया है। दरअसल अब यूपी में शनिवार के दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। यानी अगर आप शनिवार के दिन कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेना चाहते हैं तो अब यह संभव नहीं होगा।
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अब सबसे ज्यादा जरूरी, सीएम योगी ने जारी किया आदेश
इसको लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब शनिवार के दिन सिर्फ दूसरी डोज का ही टीकाकरण किया जाएगा। वहीं सोमवार से शुक्रवार तक पहली और दूसरी दोनों डोज के टीके पहले की तरह ही लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन दूसरी डोज के लिए टाइम स्लॉट बुक करने वाले लोग सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। वहीं बिना टाइम स्लॉट वाले लोग 11 बजे के बाद टीकाकरण करवा सकेंगे, इस दौरान स्लॉट बुक करने वाले लोग भी टीकाकरण करवा सकते हैं।
डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक से हिला भारत, अब तक मिले इतने नए मामले
कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे बुक करें स्लॉट
कोरोना वैक्सीन के लिए अगर आप भी अपना ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर जाएं।
- यहां आपको ‘बुक यौर स्लॉट’ का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल पर एक छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा। उसे दर्ज करें।
- अब यहां ‘ऐड मेम्बर’ पर क्लिक करें।
- आपसे अब आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जैसे आपका आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, बर्थ ईयर और जेंडर। इसे दर्ज कर ‘ऐड’ पर क्लिक करें।
- आप यहां डोज 1 के लिए अपना टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए डोज 1 के पास शेड्यूल पर क्लिक करें।
- अब पिन कोड या फिर जिले और शहर के हिसाब से आप अपना सुविधाजनक वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। वैक्सीनेशन सेंटर चुनने के बाद आप अपना टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं।