पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थित है। इस स्टेडियम को मुथैया मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम का उद्घाटन साल 2009 में किया गया था। इस स्टेडियम की क्षमता 35000 दर्शकों की है।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के दोनों एंड्स को Hunnasgiriya End और Rikillagaskada End के नाम से जाना जाता है। मुथैया मुरलीधरन या पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर Asitha Wijesinghe हैं।

Table of Contents
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम – Pallekele International Cricket Stadium
स्टेडियम का नाम | Pallekele International Cricket Stadium |
अन्य नाम | Muttiah Muralitharan International Cricket Stadium |
क्षमता | 35000 |
बाउंड्री | 80m long, 75m wide |
एंड्स के नाम | Hunnasgiriya End, Rikillagaskada End |
स्थान | Pallekele, Candy, Sri Lanka |
समय | UTC +05:30 |
होम ग्राउंड | Kandurata |
फ्लडलाइट्स | हां |
पिच क्यूरेटर | असिथा विजेसिंघे (Asitha Wijesinghe) |
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
इस स्टेडियम में अब तक खेले गए इंटरनेशनल मैचों में पिच काफी संतुलित नजर आई है। अब तक हुए मैचों में इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान मदद रही है। जहां एक तरफ इस पिच पर मैच के शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज स्विंग और उछाल हासिल करते हैं, वहीं कुछ ओवर्स के बाद बल्लेबाजों के लिए पिच अनुकूल हो जाती है।
मैच के मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को भी अच्छी खासी मदद पिच से मिलती है। टी-20 मुकाबलों के रिकॉर्ड्स देखें तो इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीत पाई है। दरअसल टी-20 मुकाबलों में दूसरी पारी में यहां के विकेट में क्रैक आ जाने के कारण स्लो हो जाता है। ऐसे में दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान नहीं रहता।
Pallekele International Cricket Stadium Stats and Records
Pallekele International Cricket Stadium ODI Records
यहां पर अब तक कुल 36 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 15 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 20 बार ऐसा हुआ जब दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। वनडे मैचों में यहां पहली पारी का रन औसत 250 रन है। वहीं दूसरी पारी का रन औसत 202 रन रहा है।
इस मैदान पर वनडे मुकाबलों में अब तक का उच्च स्कोर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 363 रन रहा है। वहीं एक पारी में सबसे कम स्कोर जिंबाब्वे बनाम श्रीलंका के मैच में 70 रहा है।
इसके साथ ही वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा का स्कोर जो हासिल कर लिया गया हो श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन रहा है। वहीं सबसे कम स्कोर जो हासिल नहीं कर पाया गया वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 206 रन रहा है।
Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report Test Records
अगर इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक यहां कुल 9 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। इसमें चार बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, वहीं सिर्फ एक बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीत पाइ है, जबकि यहां खेले गए चार टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
इस मैदान पर टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 323 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी का औसत 317, तीसरी पारी का 273 और चौथी पारी का औसत स्कोर 241 रन रहा है। Also Read : Arjun Tendulkar Biography in Hindi | अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय
यहां पर खेले गए टेस्ट मैचों में अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में 8 विकेट के नुकसान पर 648 रन रहा है। वहीं इस मैदान पर टेस्ट मैचों का सबसे कम स्कोर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन रहा है।
Pallekele International Cricket Stadium T20 Records
इस स्टेडियम के टी-20 रिकॉर्ड्स देखें जाएं तो अब तक यहां कुल 23 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले जा चके हैं। इन 23 मैचों में 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 8 मैचों में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर टी-20 मुकाबलों में अब तक का पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी में औसत स्कोर 149 रन रहा है।
यहां पर खेले गए टी-20 मुकाबलों में अब तक का सबसे ज्यादा का स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन रहा है। वहीं इस मैदान पर सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के मैच में 10 विकेट पर 88 रन रहा।
इसके साथ ही इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर जो हासिल कर लिया गया पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन रहा। वहीं सबसे कम स्कोर जो हासिल नहीं कर पाया गया श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन रहा है।
FAQ’s
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है?
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कैंडी जिले के पल्लेकेले शहर में स्थित है।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को श्रीलंका के किस खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है?
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन के नाम से भी जाना जाता है।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी है?
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की 35000 दर्शक क्षमता है।