लंदन पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, इस दिन भारत के खिलाफ खेलेगी WTC का फाइनल मुकाबला

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम लंदन पहुंच गई है। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पहुंची लंदन

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान कहा, “न्यूजीलैंड की टीम लंदन पहुंच गई है। टीम के बाकी सदस्य टिम साउदी, बीजे वाटलिंग, रॉस टेलर और नील वेग्र साउथम्पटन में टीम के साथ जुड़ने के लिए सोमवार दोपहर (न्यूजीलैंड समय) ऑकलैंड से रवाना होंगे।”

Also Read : आपके फोन पर कौन कर रहा है कॉल बताएगा गूगल ऐप

बता दें कि कप्तान केन विलियमसन काइल जैमिसन, मिशेल सेंटनर, टीम फिजियो टॉमी सिमसेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन आईपीएल के स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे, जहां वे क्वरंटीन में थे। वे मालदीव से सीधे इंग्लैंड पहुंचे हैं। बल्लेबाज विल योंग भी सोमवार को टीम से जुड़ेंगे और फिर इसके बाद आइसोलेशन में रहेंगे।

बोर्ड ने कहा, “ट्रेंट बोल्ट रविवार को आइसोलेशन खत्म होने के बाद अपने परिवार को देखने के लिए माउंट माउंगानुई जाएंगे। इंग्लैंड में रहते हुए वे बाहरी संपर्क और संचरण के जोखिम को सीमित करने के लिए एक नियंत्रित टीम वातावरणमें काम करेंगे। सभी सदस्यों का प्रतिदिन कोविड टेस्ट होगा।”

 

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े