IBPS PO Bharti 2021 : 4135 पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

बैंक में नौकरी का सपना देख रहे और तैयारी में जी-जान से जुटे युवाओं के लिए खुशखबर आ चुकी है। दरअसल इंस्‍टीट्यूशन ऑफ बैंकिग पर्सनल सलेक्‍शन यानी आईबीपीएस की ओर से कुल 4135 प्रॉबेशनरी ऑफि‍सर (IBPS PO Bharti 2021) और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती (IBPS Management Trainee Bharti 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 (IBPS PO Recruitment 2021) और आईबीपीएस मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2021 (IBPS Management Trainee Recruitment 2021) की अधिक जानकारी यहां नीचे भी दी गई है।

IBPS PO Bharti 2021

IBPS PO Bharti 2021 – आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021

पदप्रोबेशनरी ऑफीसर / मैनेजमेंट ट्रेनी
पदों की संख्‍या4135 पद
संस्‍थानआईबीपीएस (इंस्‍टीट्यूशन ऑफ बैंकिग पर्सनल सलेक्‍शन)
आवेदन प्रारंभ की तिथि20 अक्‍टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि10 नवंबर 2021
प्री परीक्षा4 से 11 दिसंबर के बीच
मेंस परीक्षाजनवरी 2022
शैक्षिक योग्‍यतास्‍नातक
आयुसीमा20 से 30 साल (1 अक्‍टूबर 2021)
आधिकारिक नोटिफिकेशनibps.in

 

इन बैंकों में होगी भर्ती – IBPS PO Bharti 2021 Bank List

इंस्‍टीट्यूशन ऑफ बैंकिग पर्सनल सलेक्‍शन के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईबीपीएस पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2021 देश के कई प्रतिष्ठित बैंकों (IBPS PO Bharti 2021 Bank List) में खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकाली गई है। नीचे हम बैंक के नाम के साथ पदों की संख्‍या की एक सारिणी दे रहे हैं जहां पर भर्ती प्रक्रिया होनी है।

बैंकपदों की संख्‍या
बैंक ऑफ इंडिया588 पद
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र400 पद
केनरा बैंक650 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया620 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक98 पद
पंजाब और सिंध बैंक427 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया912 पद
यूको बैंक440 पद

 

वहीं इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन में अभी जानकारी रिपोर्ट नहीं की गई है। वहीं नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ बडौदा में किसी भी पद पर भर्ती नहीं की जाएगी।

UP Sanskrit Teacher Bharti 2021 : संस्‍कृत शिक्षकों की होगी भर्ती, इतना मिलेगा मानदेय

किस कैटेगरी को कितनी सीटें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में किस कैटेगरी में कितनी सीटों पर भर्ती होगी? इसकी भी जानकारी दी गई है। आप नीचे दी गई टेबल में इसे आसानी से देख सकते हैं।

कैटेगरीसीटों की संख्‍या
जनरल कैटेगरी1600 सीटें
ओबीसी1102 सीटें
एससी679 सीटें
एसटी350 सीटें
ईडब्‍ल्‍यूएस404 सीटें

 

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स