Tiger 3 Release Date : जानिए कब रिलीज होगी टाइगर 3

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सलमान खान की फिल्‍म (Salman Khan New Movie 2022) टाइगर 3 की‍ रिलीज डेट (Tiger 3 Release Date) की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का सीक्‍वल है।

Tiger 3 Release Date

Tiger 3 Release Date Hindi

सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर 3’ का टीजर भी शुक्रवार को रिलीज किया गया। इसके साथ ही टाइगर 3 की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया। टाइगर 3 के टीजर (Tiger 3 Release Date Video Download) में सलमान खान सोए हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ जबरदस्‍त तरीके से चाकूबाजी करती नजर आ रही हैं।

माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सलमान खान ने टाइगर 3 का टीजर रिलीज करते हुए ऐलान किया कि हम सब अपना ख्‍याल रखें। टाइगर 3 ईद 2023 पर… हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इसके बाद सलमान ने बताया कि टाइगर 3 21 अप्रैल 2023 के दिन रिलीज होगी।

फिल्‍मटाइगर 3
रिलीज डेट21 अप्रैल 2023
स्‍टारकास्‍टसलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी
भाषाहिंदी, तमिल और तेलुगू

बता दें कि टाइगर 3 को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी (Tiger 3 Release Date cast) भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Tiger 3 Release Date

सलमान खान की फिल्‍म एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी। वहीं इसके बाद टाइगर जिंदा है फिल्‍म साल 2017 में रिलीज हुई थी। वहीं अब सलमान खान की टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्‍म टाइगर 3 21 अप्रैल 2023 के दिन रिलीज होगी।  

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की फिल्‍म टाइगर 3 (Tiger 3 Release Date 2022) और शाहरुख खान की फिल्‍म पठान में एक खास कनेक्‍शन होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की फिल्‍म पठान का क्‍लाइमैक्‍स सीन और सलमान की फिल्‍म टाइगर 3 की शुरुआत आपस में संबंध होगा।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े