RRR New Release Date : कब रिलीज होगी RRR? मेकर्स ने किया डेट का खुलासा

RRR New Release Date : कोरोना महामारी के कारण जहां एक तरफ पूरा देश बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ इस महामारी ने नौकरी करने वालों के साथ-साथ छोटे-बड़े हर तरह के व्‍यापारों पर भी पाबंदियां लगा रखी हैं। ऐसा ही कुछ हाल हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का भी है। तमाम फिल्‍में अपनी तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं। इनमें से एक फिल्‍म RRR भी है।

RRR New Release Date

RRR New Release Date

बता दें इससे पहले फिल्‍म RRR 7 जनवरी 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण मेकर्स को फिल्‍म की रिलीज टालनी पड़ी। वहीं अब एक बार फिर इस फिल्‍म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। हालांकि इसमें भी अभी थोड़ा सस्‍पेंस बरकरार है। दरअसल RRR की रिलीज (RRR New Release Date) के लिए दो तारीखों को निश्चित किया गया है।

माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फिल्‍म RRR के ऑफिशियल हैंडल से फिल्‍म RRR की रिलीज डेट का ऐलान (RRR New Release Date) किया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि अगर देश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार देखने को मिलता है और थियेटर्स अपनी फुल कैपेसिटी के साथ खुलने लगे तो फिल्‍म RRR को 18 मार्च 2022 को रिलीज (RRR Movie Release Date New) किया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्‍म RRR 28 अप्रैल 2022 को रिलीज (RRR New Release Date) होगी।

Also Read : रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography in Hindi

वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है‍ कि फिल्‍म RRR 18 मार्च को रिलीज (RRR New Release Date) होगी या फिर 28 अप्रैल को। वहीं दूसरी तरफ एक्‍सपर्ट्स का दावा यह भी है कि फरवरी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी। ऐसे में फिल्‍म RRR की रिलीज (RRR Movie New Release Date) का दर्शकों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि फिल्‍म RRR बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस फिल्‍म का बजट 350 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है। फिल्‍म RRR को बाहुबली डायरेक्‍टर एस एस राजामौली (Director SS Rajamoulis RRR) ने डायरेक्‍ट किया है। इस फिल्‍म में साउथ सुपरस्‍टार रामचरण ने अल्‍लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर ने कोमुरम भीम की भूमिका (Jr NTR and Ram charan) निभाई है। वहीं फिल्‍म में आलिया भट्ट और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

FAQ’s

Q : फिल्‍म RRR का फुल फॉर्म क्‍या है?

Ans : RRR का फुलफॉर्म Rise Rore Revolt है।

Q : फिल्‍म RRR में राम चरण ने किस महान हस्‍ती का किरदार निभाया है?

Ans : फिल्‍म RRR में राम चरण ने अल्‍लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है।

Q : फिल्‍म RRR के निर्देशक कौन हैं?

Ans : फिल्‍म RRR के निर्देशक एस एस राजामौली हैं।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े