Jawan Movie First Day Collection in Hindi : शाहरुख का धमाका, जवान ने रचा इतिहास

Jawan Movie First Day Collection in Hindi : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्‍म को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है। इस बात का अंदाजा फिल्‍म जवान के पहले दिन के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (Jawan Movie First Day Box Office Collection in Hindi) से लगाया जा सकता है।

Jawan

Jawan Movie First Day Collection in Hindi

बता दें कि अब तक बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड किसी भी फिल्‍म ने दर्ज नहीं किया है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जो अब तक किसी भी बॉलीवुड एक्‍टर ने सोचा भी नही होगा। दरअसल शाहरुख खान की फिल्‍म जवान बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा दिन लेकर सामने आई है।

Jawan Movie Information in Hindi

फिल्‍म का नामजवान
कलाकारशाहरुख खान, नयनतारा, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, संजय दत्‍त, सुनील ग्रोवर, सान्‍या मल्‍होत्रा, रिद्धी डोगरा
निर्देशकएटली कुमार
बजट300 करोड़

शाहरुख खान की फिल्‍म जवान ने पहले दिन की कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसे तोड़ पाना किसी भी बॉलीवुड एक्‍टर के लिए इतना आसान नहीं होने वाला। ये फिल्‍म साल 2023 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्‍म बन चुकी है।

बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्‍म पठान ने कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्‍म पठान ने पहले दिन की कमाई में 55 करोड़ का बिजनेस कर पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया था। पठान से पहले फिल्‍म केजीएफ 2 ने पहले दिन के बिजनेस में 54 करोड़ रुपए कमाए थे।

साल 2023 में कई फिल्‍मों ने नए-नए रिकॉर्ड बनाए लेकिन जो रिकॉर्ड फिल्‍म जवान ने बना दिया है, आगे इसे शायद ही इतनी जल्‍दी तोड़ा जा पाए। दरअसल फिल्‍म जवान ने पहले दिन की कमाई में सिर्फ भारत में 72 से 75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं वर्ल्‍डवाइड की बात करें तो यह फिल्‍म 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े