कोरोना वैक्‍सीन लगवा चुके लोग न करें ऐसी गलती, सरकार ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। अगर आप कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लगवा चुके हैं, तो भारत सरकार ने आपके लिए एक चेतावनी जारी की है। दरअसल ऐसा देखा गया है कि कई लोग कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद अपनी सेल्‍फी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं। यहां पर सेल्‍फी तक तो ठीक है लेकिन कई लोग अपना कोविड-19 वैक्‍सीन सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया अकांउट्स पर शेयर कर रहे हैं। यह चेतावनी ऐसे ही लोगों के लिए है।

कोरोना वैक्‍सीन

कोरोना वैक्‍सीन ले चुके लोगों के लिए चेतावनी

दरअसल कोरोना काल में कब कोई आपको साइबर क्राइम का शिकार बना ले, इसका अंदाजा लगा पाना बड़ा मुश्किल है। इसीलिए सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन पोस्ट ना करें। इस सर्टिफिकेट में आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे नेम, ऐज, जेंडर शामिल होते हैं। इस डिटेल्स का यूज करके फ्रॉडस्टर्स आपके के साथ चीट कर सकते हैं।

Read Also : सीएम योगी का एक और बड़ा फैसला, अब इन लोगों को सबसे पहले लगेगी वैक्‍सीन

बता दें कि कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद सरकार की ओर से वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट दिया जाता है। इसमें आपके वैक्सीन डोज के अलावा अन्य जानकारियां भी होती है। इस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का भविष्य में इंटरनेशनल ट्रैवलिंग जैसे कई चीजों में काम आ सकता है। इसे कोविन (CoWin) की वेबासइट या आरोग्‍य सेतु (Aarogya Setu) ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।

साइबर दोस्‍त ने किया ट्वीट

इस ट्वीट को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल साइबर दोस्‍त ने ट्वीट किया है। साइबर दोस्‍त ट्विटर हैंडल को भारत सरकार का गृह मंत्रालय मैनेज करता है।

(अगर आपको देश और दुनिया की खबरों से रहना है अपडेट तो हमारे फेसबुक पेज @bolelucknow को लाइक करें और हमें ट्विटर @BoleLucknow पर फॉलो करें।)

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स