Tunisha Sharma Biography in Hindi | तुनिशा शर्मा का जीवन परिचय

(Tunisha Sharma Biography in Hindi, Wikipedia, Mother, Father, Family, Net Worth, Education, TV Serial, तुनिशा शर्मा का जीवन परिचय, जीवनी)

तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री और टीवी इंडस्‍ट्री का एक चमकता हुआ सितारा थीं। उन्‍होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम सोनी टीवी के सीरियल महाराणा प्रताप के साथ शुरू किया था। इस सीरियल में तुनिशा ने राजकुमारी चांद कंवर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद तुनिशा ने कई धारावाहिकों और फिल्‍मों में अभिनय किया। आइए आज जानते हैं तुनिशा शर्मा का जीवन परिचय (Tunisha Sharma Biography in Hindi)…

Tunisha Sharma Biography in Hindi

Tunisha Sharma Biography in Hindi – तुनिशा शर्मा की जीवनी

नामतुनिशा शर्मा
निकनेमतुनिशा
जन्‍म04 जनवरी 2002
आयु20 वर्ष
जन्‍मस्‍थानचंडीगढ़, पंजाब
निधन24 दिसंबर 2022
पिता का नामज्ञात नहीं
मां का नामवनिता शर्मा
भाई-बहनज्ञात नहीं
वै‍वाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयरशीजान मोहम्‍मद खान
शिक्षास्‍नातक
धर्महिंदू
पेशामॉडल व अभिनेत्री
डेब्‍यू धारावाहिकभारत का वी‍र पुत्र- महाराणा प्रताप (2015)
कुल संपत्तिकरीब 2 से 3 करोड़ रुपए

कौन थीं तुनिशा शर्मा? – Who was Tunisha Sharma (Wikipedia) in Hindi

तुनिशा शर्मा भारतीय टेलीविजन और फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एक जानी-मानी हस्‍ती थीं। उन्‍होंने अपने करियर के दौरान कई भारतीय फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स में काम किया था। टेलीविजन पर अपने करियर की शुरूआत उन्‍होंने सोनी टीवी के धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ से की थी। इस सीरियल में उन्‍होंने राजकुमारी चांद कंवर की भूमिका निभाई थी।

जन्‍म व माता-पिता – Birth And Mother-Father

चार जनवरी 2002 के दिन तुनिशा शर्मा का जन्‍म पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। तुनिशा शर्मा के पिता का निधन उनके बचपन के समय में ही हो गया था। तुनिशा का पालन-पोषण उनकी मां वनिता शर्मा ने किया। तुनिशा शर्मा की मां एक गृहिणी हैं। Also Read : दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय | Deepika Padukone Biography in Hindi

शिक्षा – Education

तुनिशा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के चंडीगढ़ में ही हासिल की थी। इसके बाद उन्‍होंने मोहाली की चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी से स्‍नातक की डिग्री हासिल की।

तुनिशा शर्मा का निधन – Tunisha Sharma Latest News in Hindi

24 दिसंबर 2022 के दिन तुनिशा शर्मा ने अलीबाबा- दास्‍तान ए काबुल के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह महज 20 वर्ष की थीं। तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने उनके बॉयफ्रेंड और को-एक्‍टर शीजान मोहम्‍मद खान पर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। मामले में शीजान मोहम्‍मद खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

FAQ’s

तुनिशा शर्मा के माता-पिता का नाम क्‍या है?

तुनिशा शर्मा की मां का नाम वनिता शर्मा है। वे एक गृहिणी हैं। वहीं उनके पिता का नाम ज्ञात नहीं हो सका है।

तुनिशा शर्मा का जन्‍म कब और कहां हुआ था?

तुनिशा शर्मा का जन्‍म 4 जनवरी 2002 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था।

तुनिशा शर्मा ने किस दिन आत्‍महत्‍या की?

तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 के दिन फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स