Suyash Sharma Biography in Hindi | सुयश शर्मा का जीवन परिचय

(सुयश शर्मा का जीवन परिचय, जीवनी, विकी‍पीडिया, Suyash Sharma Biography in Hindi, Wikipedia, Age, Father, Mother, Family, KKR, Kolkata Knight Riders, Education, Marriage, Net Worth)

आईपीएल 2023 में एक और स्‍टार प्‍लेयर सामने आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स में वैसे तो मिस्‍ट्री स्पिनर्स की कमी नहीं है, चाहे वह सुनील नरीने हों या वरुण चक्रवर्ती। वहीं अब केकेआर को एक और मिस्‍ट्री स्पिनर मिल गया है। हम बात कर रहे हैं सुयश शर्मा की। सुयश शर्मा ने आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से 3 विकेट हासिल किए।  आइए आज जानते हैं सुयश शर्मा का जीवन परिचय (Suyash Sharma Biography in Hindi)…

Suyash Sharma Biography in Hindi

Suyash Sharma Biography in Hindi – सुयश शर्मा की जीवनी

पूरा नामसुयश शर्मा
जन्‍मतिथि15 मई 2003
आयु19 वर्ष (2023 में)
जन्‍मस्‍थाननई दिल्‍ली
शिक्षास्‍नातक
पिता का नामज्ञात नहीं
माता का नामज्ञात नहीं
पेशाक्रिकेटर
आईपीएल टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल में डेब्‍यू मैच6 अप्रैल 2023 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
क्रिकेट में भूमिकागेंदबाज
गेंदबाजी स्‍टाइलराइट आर्म लेगब्रेक
बल्‍लेबाजी स्‍टाइलराइट हैंडेड बैट

सुयश शर्मा कौन हैं? – Who is Suyash Sharma?

सुयश शर्मा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के एक उभरते हुए सितारे हैं। वह अपनी मिस्‍ट्री लेगब्रेक स्पिन से सभी को हैरान कर रहे हैं।

सुयश शर्मा का जन्‍म व आयु – Suyash Sharma DOB, Age And Family

15 मई 2003 के दिन सुयश शर्मा का जन्‍म नई दिल्‍ली में हुआ था। अभी उनकी आयु महज 19 वर्ष है।

शिक्षा – Suyash Sharma Education

सुयश शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्‍ली के स्‍कूल से हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने नई दिल्‍ली से ही स्‍नातक की डिग्री हासिल की।

करियर – Suyash Sharma Career

दिल्‍ली में जनियर स्‍तर पर सुयश शर्मा ने खूब क्रिकेट खेला है। अपनी धारदार और मिस्‍ट्रीरियस स्पिन गेंदबाजी के कारण ही वह कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर में आ गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के टैलेंट स्‍काउट ने उनकी गेंदबाजी देखते ही उन्‍हें अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर लिया था। आईपीएल 2023 के ऑक्‍शन में उन्‍हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। Also Read : कौन हैं आयुष बदोनी, जिन्‍होंने डेब्‍यू मैच में ही मचाया धमाल

Suyash Sharma IPL Team – सुयश शर्मा आईपीएल

इसके बाद सुयश शर्मा को अपने करियर का आगाज करने का मौका भी आईपीएल 2023 में ही मिल गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुयश शर्मा को बतौर इंपैक्‍ट प्‍लेयर मैदान में उतारा। अपने डेब्‍यू आईपीएल मैच में ही सुयश शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया।

अपने पहले ही मैच में सुयश शर्मा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के तीन विकेट झटक लिए। इस मैच में उन्‍होंने अपने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की और महज 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

FAQ’s

सुयश शर्मा कौन हैं?

सुयश शर्मा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के एक उभरते हुए सितारे हैं। वह अपनी मिस्‍ट्री लेगब्रेक स्पिन से सभी को हैरान कर रहे हैं।

सुयश शर्मा की आयु क्‍या है?

सुयश शर्मा अभी महज 19 वर्ष की आयु के हैं।

सुयश शर्मा किस टीम से आईपीएल में खेल रहे हैं?

आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्‍सा हैं।

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स