मलाला यूसुफजई का जीवन परिचय | Malala Yousafzai Biography in Hindi

मलाला यूसुफजई ये नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। दरअसल पाकिस्‍तान की एक छोटी सी लड़की मलाला यूसुफजई साल 2012 में तालिबानी आतंकियों की गोलियों का निशाना बनी थीं। इसके बाद उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में खूब पहचान मिली। दरअसल जिस उम्र में बच्‍चे अपनी जिद पूरी करवाने के लिए अपने मां-बाप के सामने कुछ भी करते हैं, उस उम्र में मलाला यूसुफजई के कुछ अलग ही राह पकड़ ली थी। दरअसल मलाला की यह कहानी साल 2012 से बहुत पहले ही शुरू हो गई थी। आइए आज जानते हैं मलाला यूसुफजई का जीवन परिचय (Malala Yousafzai Biography in Hindi)

मलाला यूसुफजई का जीवन परिचय

मलाला यूसुफजई का जीवन परिचय – Malala Yousafzai Biography in Hindi

नाममलाला यूसुफजई
निकनेमगुल मकई
जन्‍म12 जुलाई 1997
आयु24 वर्ष
जन्‍मस्‍थानख़ैबर-पख़्तूनख़्वा (पाकिस्‍तान)
पिता का नामजियाउद्दीन यूसुफजई
मां का नामतूर पकाइ यूसुफजई
भाईखुशहाल और अटल
पति का नामअसर मलिक
धर्ममुस्लिम
राष्‍ट्रीयतापाकिस्‍तानी
पेशामहिला अधिकार कार्यकर्ता, शिक्षाविद
पुरस्‍कारशांति का नोबेल पुरस्कार (2014)
अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार (2013)
पाकिस्तान का राष्ट्रीय शांति पुरस्कार (2011)
शैक्षिक योग्‍यताग्रेजुएट

 

कौन हैं मलाला यूसुफजई – Who is Malala Yousafzai

मलाला यूसुफजई महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक कार्यकर्ता हैं। वह अपने बचपन से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही हैं। यही कारण है कि साल 2012 में उन्‍हें तालिबानी आतंकियों ने अपनी गोलियों का निशाना तक बना लिया था। लेकिन दुनियाभर से मिली दुआओं के कारण मलाला यूसुफजई का तालिबानी आतंकी भी कुछ बिगाड़ नहीं पाए। वह आज भी महिलाओं की शिक्षा और अन्‍य अधिकारों के लिए कार्य करती आ रही हैं।

तुलसी गौड़ा का जीवन परिचय | Biography of Tulsi Gowda in Hindi

मलाला यूसुफजई का जन्‍म व माता-पिता

12 जुलाई 1997 के दिन मलाला यूसुफजई का जन्‍म पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के स्‍वात जिले में स्थित शहर मिंगोरा में हुआ था। मलाला का जन्‍म एक पश्‍तून परिवार में हुआ था। मलाला यूसुफजई के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई है। वहीं उनकी मां का नाम तूर पकाइ यूसुफजई है। मलाला यूसुफजई के दो भाई भी हैं जिनके नाम खुशहाल और अटल यूसुफजई हैं।

मलाला यूसुफजई का निकाह – Malala Yousafzai Nikah

महिलाओं के बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है। उनके शौहर का नाम असर मलिक है। दोनों के निकाह समारोह में उनके माता-पिता भी शामिल रहे। मलाला यूसुफजई ने अपने निकाह की तस्‍वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए लोगों से उनके लिए दुआ मांगने की अपील भी की।

मलाला यूसुफजई का जीवन परिचय
Malala Yousafzai Nikah Husband Photo

पुरस्‍कार

  1. 2011 – पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार
  2. 2013 – अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार
  3. 2013 – साख़ारफ़ (सखारोव) पुरस्कार
  4. साल 2013 – मैक्सिको का समानता पुरस्कार
  5. 2013 – संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार सम्मान (ह्यूमन राइट अवॉर्ड)
  6. 2014 – नोबेल पुरस्कार

FAQ’s

Q : मलाला यूसुफजई कौन हैं?
Ans : 
मलाला यूसुफजई बाल अधिकारों और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक कार्यकर्ता हैं। वह अपने बचपन से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही हैं।

Q : मलाला यूसुफजई के माता-पिता का क्या नाम है?
Ans : 
मलाला यूसुफजई के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई है। वहीं उनकी मां का नाम तूर पकाइ यूसुफजई है।

Q : मलाला यूसुफजई के शौहर (पति) का नाम क्‍या है?
Ans : 
महिलाओं के बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है। उनके शौहर का नाम असर मलिक है।

Q : मलाला यूसुफजई के भाईयों के नाम क्‍या हैं?
Ans : 
खुशहाल और अटल

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स