KL Rahul Biography in Hindi | केएल राहुल का जीवन परिचय

कन्नूर लोकेश राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाने-माने खिलाड़ी हैं। देश और दुनिया में उन्‍हें लोकेश राहुल और केएल राहुल नाम से लोग ज्‍यादा पहचानते हैं। बता दें कि लोकेश राहुल न केवल सिर्फ अपनी किस्मत से बल्कि अपनी कड़ी मेहनत से आज एक एक आदर्श खिलाड़ी बनने में सफल हुए हैं।

केएल राहुल का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन और कप्तानी पाने तक का सफर आसान नहीं रहा है। लोकेश राहुल ने अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदली है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बार अकेले अपने दम पर मैच के रुख पलट दिए हैं। आइए आज जानते हैं कन्‍नूर लोकेश राहुल ऊर्फ केएल राहुल का जीवन परियय (Kananur Lokesh Rahul alias KL Rahul Biography in Hindi)

KL Rahul Biography in Hindi

KL Rahul Biography in Hindi – केएल राहुल की जीवनी

प्रसिद्ध नामकेएल राहुल या लोकेश राहुल
पूरा नामकन्‍नूर लोकेश राहुल
जन्‍मतिथि व आयु18 अप्रैल 1992 (31 वर्ष)
जन्‍मस्‍थानमंगलोर, कर्नाटक
पिता का नामडॉ. के एन लोकेश
माता का नामराजेश्वरी
भाईकोई नहीं
बहनभावना (छोटी बहन)
जाति\समुदायलिंगायत
पत्नीअथिया शेट्टी
अफेयर्स/गर्लफ्रेंड्सएलिक्सिर नाहर, सोनम बाजवा, आथिया शेट्टी ( शादी से पहले)
शिक्षास्‍नातक (बी.कॉम.)
राशिमेष
पेशाक्रिकेटर
टीमभारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम में भूमिकाविकेट कीपर बल्‍लेबाज
आईपीएल टीमलखनऊ सुपरजायंट्स      
आईपीएल टीम में भूमिकाकप्‍तान व विकेट कीपर बल्‍लेबाज
कार कलेक्‍शनमर्सिडीज एएमजी सी43
सैलरीकरीब 20 करोड़ रुपए सालाना       
कुल संपत्तिकरीब 99 करोड़ रुपए

केएल राहुल का प्रारंभिक जीवन परिचय – KL Rahul Early Life

लोकेश राहुल ऊर्फ केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। उनका जन्‍म 18 अप्रैल 1992 के दिन कर्नाटक के मैंगलोर शहर में हुआ था। केएल राहुल के पिता का नाम केएन लोकेश है जो प्रोफेसर होने के साथ-साथ कर्नाटक के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यकारी निदेशक भी रहे हैं। केएल राहुल की मां का नाम राजेश्वरी है जो मैंगलोर यूनिवर्सिटी में इतिहास की प्रोफेसर हैं। उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम भावना है। 

शैक्षणिक योग्यता – KL Rahul Education

केएल राहुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मैंगलोर के सुरथकल में एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए बैंगलोर चले गए और श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज बैंगलोर से स्नातक (बी.कॉम.) की उपाधि हासिल की। 

गर्लफ्रेंड और विवाह – KL Rahul Affairs or Girlfriends and Marriage

मॉडल और टीवी एंकर एल‍िक्सिर नाहर के साथ लोकश राहुल का नाम खूब चर्चाओं में रह चुका है। बता दें कि नाहर एक फाइव स्‍टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। केएल राहुल और एलिक्सिर नाहर का यह रिलेशन ज्‍यादा लंबा नही चल पाया।

Also Read : Arjun Tendulkar Biography in Hindi | अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय

एलिक्सिर नाहर के बाद केएल राहुल का नाम मॉडल और अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ भी खूब चर्चाओं में रहा, हालांकि बाजवा के साथ भी उनका रिश्‍ता कुछ खास लंबा नहीं चला। इसके बाद केएल राहुल का नाम आथिया शेट्टी के साथ भी खूब चर्चाओं में रहा।

आथिया शेट्टी के साथ केएल राहुल का रिलेशन खुलकर तब सामने आया जब आथिया इंग्‍लैंड के दौरे पर केएल राहुल के साथ नजर आई थीं। बाद में आथिया के पिता सुनील शेट्टी की रजामंदी के बाद केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 के दिन धूमधाम से शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूजे के बन गए।  

केएल राहुल का करियर – KL Rahul Career

घरेलू करियर

कन्‍नूर लोकेश राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2010-11 में की थी। कर्नाटक की टीम से खेलते हुए इन्‍होंने काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उसी साल इन्‍हें आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्‍डकप के लिए टीम में चुन लिया गया था। इसके बाद साल 2014-15 में केएल राहुल ने दि‍लीप ट्राफी में साउथ जोन की ओर से मैच खेलने उतरे। सेंट्रल जोन के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने अपनी पहली पारी में 233 गेंदों पर शानदार 185 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में भी राहुल का बल्‍ला रुका नहीं और 152 गेंदों पर 130 रन बनाए, हालांकि इसके बावजूद भी साउथ जोन इस मैच को 9 रनों से हार गई थी।  

अंतर्राष्‍ट्रीय करियर

दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल का सलेक्‍शन ऑस्‍ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया। ऑस्‍ट्रेलिया के साथ सीरीज से लोकेश राहुल ने अपने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की। सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में केएल ने शानदार 110 रनों की पारी खेली। लोकेश राहुल ने अपने वनडे करियर की शुरूआत जिंबाब्‍वे के खिलाफ मैच से की थी। राहुल ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा था। केएल राहुल भारत के पहले ऐसे बल्‍लेबाज भी हैं जिन्‍होंने अपने डेब्‍यू एकदिवसीय मैच में ही शतक लगाया हो।

पहला टेस्‍ट मैच26 दिसंबर 2014 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
पहला वनडे मैच11 जून 2016 बनाम जिम्बाब्वे
पहला टी-20 मैच18 जून 2016 बनाम जिम्बाब्वे
पहला आईपीएल मैच11 अप्रैल 2013 को आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ

लोकेश राहुल का आईपीएल करियर

केएल राहुल को आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम ने विकेट कीपर बल्‍लेबाज के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद साल 2014 में लोकेश राहुल को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ की कीमत पर अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया। साल 2016 में केएल एक बार फिर आरसीबी टीम का हिस्‍सा बन गए थे।

Also Read : Suyash Sharma Biography in Hindi | सुयश शर्मा का जीवन परिचय

कंधे की चोट के कारण केएल राहुल ने आईपीएल 2017 में हिस्‍सा नहीं लिया था। वहीं इसके बाद आईपीएल 2018 में केएल राहुल को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसी सत्र में केएल राहुल ने सबसे तेज 50 रन (14 गेंदों पर) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

केएल राहुल के नाम की कहानी – KL Rahul Name Story

कन्‍नूर लोकेश राहुल के पिता एक बड़े क्रिकेट प्रेमी हैं। यही नहीं लोकेश राहुल के पिता ने भी क्रिकेट में अपने हाथ आजमाए थे, वह अपने कॉलेज की टीम का हिस्‍सा थे। केएल के पिता सुनील गावस्‍कर के बड़े फैन थे, यही कारण था कि वह अपने बेटे का नाम भी सुनील गावस्‍कर के नाम पर रखना चाहते थे, केएल के जन्‍म के समय वह सुनील गावस्‍कर का नाम भूल गए थे।

इसके बाद उन्‍होंने सुनील गावस्‍कर के बेटे रोहन गावस्‍कर के नाम पर अपने बेटे का नाम रखने की सोची, लेकिन राहुल और रोहन में वह फिर कन्‍फ्यूज हो गए, और केएल का नाम राहुल रख दिया। इसके बाद में उन्‍होंने कभी भी केएल राहुल का नाम बदलने के बारे में विचार नहीं किया।

FAQ’s

आईपीएल में सबसे तेज शतक किसके नाम पर है?

केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ मैच में 14 गेंदों पर 50 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया था।

केएल राहुल के नाम के पीछे क्‍या कहानी है?

केएल राहुल के पिता सुनील गावस्‍कर के बड़े फैन थे। सुनील गावस्‍कर के बेटे रोहन गावस्‍कर के नाम पर वह केएल का नामकरण करना चाहते थे, लेकिन राहुल और रोहन में कंफ्यूजन के कारण केएल का नाम राहुल रख दिया था।

केएल राहुल के कितने भाई-बहन हैं?

केएल राहुल की एक छोटी बहन हैं जिनका नाम भावना है।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े