Kangana Ranaut Biography in Hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

बॉलीवुड की क्‍वीन मानी जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। इसके बावजूद भी उन्‍होंने अपने संघर्ष के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसके साथ ही कंगना रनौत बेबाकी के साथ हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। यही कारण है अपने इसी बेबाक अंदाज की वजह से वह कई बार मुसीबत में भी फंस चुकी हैं। आइए आज जानते हैं कंगना रनौत का जीवन परिचय (Kangana Ranaut Biography in Hindi)

Kangana Ranaut Biography in Hindi

Kangana Ranaut Biography in Hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

पूरा नामकंगना रनौत
जन्‍म23 मार्च 1987
आयु34 वर्ष
जन्‍मस्‍थानहिमाचल प्रदेश
पिता का नामअमरदीप कौर
मां का नामआशा रनौत
भाईअक्षित रनौत
बहनरंगोली चंदेल
पेशामॉडलिंग और एक्टिंग
डेब्‍यू फिल्‍मगैंगस्‍टर (2006)
धर्महिंदू
जातिराजपूत
नेटवर्थ94 करोड़ रुपए
शैक्षिक योग्‍यताइं‍टरमीडियट

Kangana Ranaut Birthday, Age And Mother-Father in Hindi – कंगना रनौत का जन्‍म व परिवार

23 मार्च 1987 के दिन कंगना रनौत का जन्म (Kangana Ranaut Birthday) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला में एक राजपूत परिवार के यहां हुआ था। कंगना रनौत के पिता का नाम (Kangana Ranaut Father Name) अमरदीप कौर है, जो एक व्यवसायी हैं। वहीं कंगना रनौत की मां का नाम (Kangana Ranaut Mother Nmae) आशा रनौत है। वह एक शिक्षिका हैं। कंगना रनौत का एक भाई और एक बड़ी बहन हैं। कंगना के भाई का नाम (Kangana Ranaut Brother Name) अक्षित रनौत और बहन का नाम (Kangana Ranaut Sister Name) रंगोली चंदेल है।

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography in Hindi

Kangana Ranaut Education in Hindi – शिक्षा

कंगना रनौत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई डीएवी स्‍कूल, चंड़ीगढ़ से की। उन्‍होंने 12वीं तक ही पढ़ाई (Kangana Ranaut Education) की है। दरअसल कंगना के पिता उन्‍हें डॉक्‍टर बनाना चाहते थे, जिस कारण इनके ऊपर पढ़ाई का काफी दबाव था। 12वीं में एक विषय में फेल हो जाने पर इन्‍हें पिता से खूब डांट पड़ी थी। यही कारण था कि इसके बाद इन्‍होंने कभी आगे पढ़ाई नहीं की।

Kangana Ranaut Career in Hindi – कंगना रनौत का करियर

16 साल की उम्र में छोड़ा घर

कंगना रनौत बचपन से ही काफी जिद्दी स्‍वभाव की थीं। वह एक बार जो ठान लेती थीं, उसे किसी भी कीमत पर पूरा करके ही मानती थीं। जानकारी के मुताबिक, कंगना के घर वाले ये नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग करें। इसी बात से नाराज होकर कंगना ने 16 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद वह दिल्‍ली आ गई थीं। दिल्‍ली में उन्‍होंने खूब संघर्ष किया। यहीं पर उन्‍होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की बारीकियां सीखीं।

कंगना रनौत की पहली फिल्‍म

बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत साल 2006 में ‘गैंगस्‍टर’ फिल्‍म से की थी। कंगना रनौत की पहली फिल्‍म रोमांटिक थ्रिलर ‘गैंगस्‍टर’ थी। इसमें कंगना के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा ने भी थे। इस फिल्‍म को अनुराग बासु ने डायरेक्‍ट किया था। वहीं इस फिल्‍म के निर्माता मुकेश भट्ट थे। गैंगस्‍टर के लिए कंगना रनौत को बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का फिल्‍म फेयर अवॉर्ड भी मिला था।

कंगना रनौत की फिल्में

2006 गैंगस्टर,

2006 वो लम्हे,

2007 लाइफ इन ए मेट्रो,

2008 धाम धूम,

2008 फैशन,

2009 राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज,

2009 राज,

2010 वंश अपॉन ए टाइम इन मुंबई,

2011 रास्कल्स,

2011 तनु वेड्स मनु,

2013 क्वीन,

2013 कृष 3,

साल 2013 शूटआउट एट वडाला,

2013 रज्जो,

2014 रिवॉलवर रानी,

2014 उंगली

2015 कट्टी बट्टी,

2015 तनु वेड्स मनु रिटर्न,

2017 रंगून,

2017 सिमरन,

2018 मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी,

2018 मेंटल है क्या,

साल 2018 तेजू,

2018 डिवाइन लवर्स,

2019 आर बॉलकिस नेक्स्ट,

2020 पंगा,

2021 थलाइवा,

2021 धाकड़

पुरस्कार

  • ज़ी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू 2007
  • फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस 2009
  • नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस 2010
  • नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस 2016, 2015
  • फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस 2015
  • पद्मश्री 2020
  • नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस 2021

चार बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

कंगना को 2010 में फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। दूसरी बार नेशनल अवार्ड साल 2015 में फिल्म क्वीन के लिए मिला और तीसरी बार तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए साल 2016 में नेशनल अवार्ड मिला। वहीं मई 2021 में एक बार फिर कंगना को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया।

FAQ’s

Q : कंगना रनौत का जन्म कब हुआ?
Ans :
कंगना रनौत का जन्म 30 मार्च 1987 में हिमाचल प्रदेश में हुआ।

Q : कंगना रनौत की पहली फिल्म का क्या नाम है?
Ans :
कंगना रनौत की पहली फिल्म का नाम गैंगस्टर है जो कि 2006 में आई थी। इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट फीमेल डेब्यू का Filmfare अवॉर्ड भी मिला था।

Q : कंगना रनौत ने किस उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी?
Ans :
कंगना रनौत ने 16 साल से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 16 साल की थीं तब दिल्ली आई थीं और उन्होंने एक्टिंग एकेडमी ज्वाइन की थी।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े