Heeraben Modi Biography in Hindi | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक हैं। भारत में पीएम मोदी का नाम आज बच्‍चा-बच्‍चा अच्‍छी तरह से जानता है। प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कई बार नरेंद्र मोदी विपक्ष के भी निशाने पर आए। यही नहीं उनके कई फैसलों के बाद लोगों ने उनकी मां हीराबेन मोदी को भी निशाना बनाया। आइए आज जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का जीवन परिचय (Heeraben Modi Biography in Hindi)

Heeraben Modi Biography in Hindi

Heeraben Modi Biography in Hindi – हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

पूरा नामहीराबेन दामोदर दास मोदी
जन्‍म1923
आयु100 वर्ष (2023)
निवासगांधीनगर, गुजरात
गृहनगरवड़नगर, मेहसाना, गुजरात
पति का नामस्‍व. दामोदर दास मूलचंद मोदी
बेटों के नाम1. सोमा मोदी

2. अमृत मोदी

3. नरेंद्र मोदी

4. प्रह्लाद मोदी

5. पंकज मोदी

बेटी का नामवासंती बेन हसमुख लाल मोदी
धर्महिंदू
जातिमोध-घांची-तेली (ओबीसी)
प्रसिद्धिनरेंद्र मोदी की मां

Heeraben Modi Birthdate and Age in Hindi – हीराबेन मोदी का जन्‍म और आयु

साल 1923 में हीराबेन मोदी का जन्म हुआ था। उनकी उम्र 100 साल थी।

Heeraben Modi Husband And Childrens – हीराबेन मोदी की शादी व बच्‍चे

हीराबेन मोदी का विवाह दामोदर दास मूलचंद मोदी के साथ हुआ था। दामोदर दास मूलचंद मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दामोदर दास मोदी पहले वड़नगर में सड़क पर स्‍टॉल लगाया करते थे। वहीं इसके बाद कुछ समय तक उन्‍होंने रेलवे स्‍टेशन पर चाय भी बेचने का काम किया। हीराबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी हैं।

लालकृष्‍ण आडवाणी का जीवन परिचय | Lalkrishna Adwani Biography in Hindi

Heeraben Modi Family Details in Hindi – परिवार की जानकारी

हीराबेन मोदी के पहले और सबसे बड़े बेटे का नाम सोमा मोदी है। सोमा मोदी गुजरात में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे, अब रिटायर हो चुके हैं। वहीं उनके दूसरे बेटे का नाम अमृत मोदी है। अमृत मोदी मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। उनके तीसरे बेटे नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत देश के प्रधानमंत्री हैं। वहीं उनके चौथे बेटे का नाम प्रह्लाद मोदी है, जो एक दुकान चलाते हैं। हीराबेन के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी है, जो गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्‍लर्क के पद पर कार्यरत थे। वहीं हीराबेन की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम वासंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।

अक्‍सर मां से मिलने जाते थे नरेंद्र मोदी

बता दें कि नरेंद्र मोदी अक्‍सर अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने के लिए गुजरात जाया करते थे। राजनीति में इस बात को लेकर भी कई बार नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया जा चुका है। वहीं नोटबंदी के दौरान हीराबेन मोदी जब एटीएम की लाइन में लगकर 2 हजार रुपए निकालने गईं, तो इस पर भी नरेंद्र मोदी को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।

हीराबेन मोदी का निधन

नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

FAQ’s

Q : हीराबेन मोदी का जन्‍मदिन कब होता है?
Ans : हीराबेन मोदी का जन्‍म साल 1920 में हुआ था।

Q : हीराबेन मोदी के पति का नाम क्‍या है?
Ans : हीराबेन मोदी के पति का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी है।

Q : हीराबेन मोदी के कितने बच्‍चे हैं?
Ans : हीराबेन मोदी के पांच बेटे और एक बेटी है। हीराबेन मोदी के बेटों के नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी व पंकज मोदी हैं। वहीं उनकी बेटी का नाम वासंती बेन हसमुखलाल मोदी है।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े