Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | हरनाज संधू का जीवन परिचय

21 साल बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए यह करिश्‍मा करके दिखाया है भारत के चंड़ीगढ़ की बेटी हरनाज कौर संधू ने। हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। आइए आज जानते हैं हरनाज संधू का जीवन परिचय (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi)

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi – हरनाज संधू का जीवन परिचय

नामहरनाज संधू
पूरा नामहरनाज कौर संधू
जन्‍म3 मार्च 2000
आयु21 वर्ष
जन्‍मस्‍थानचंडीगढ़, पंजाब
पिता का नामगुरचरण सिंह संधू
मां का नामअमृत कौर संधू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पेशामॉडल
खिताब2017- मिस चंडीगढ़

 

2018- मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया
2019- फेमिना मिस इंडिया पंजाब
2021- मिस दीवा
2021- मिस यूनिवर्स

शैक्षिक योग्‍यतापरास्‍नातक
धर्मसिख
नेटवर्थकरीब 1 से 2 करोड़ रुपए

Who is Harnaaz Sandhu in Hindi – कौन हैं हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू भारत की एक मॉडल हैं। वह मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता बनी हैं। 21 साल की हरनाज कौर संधू सिख परिवार से आती हैं। इसके पहले भी उन्‍होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2017 में उन्‍होंने मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इसके साथ ही हरनाज कौर संधू एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं।

Harnaaz Sandhu Birthdate, Age and Mother- Father in Hindi – हरनाज संधू का जन्‍म व माता-पिता

3 मार्च 2000 के दिन हरनाज कौर संधू का जन्‍म पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। हरनाज संधू के पिता का नाम गुरचरण सिंह संधू है। वहीं हरनाज की मां का नाम अमृत कौर संधू है।

Katrina Kaif Biography in Hindi, Marriage | कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, शादी

Harnaaz Sandhu Educational Qualification – शिक्षा

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्‍कूल से पूरी की। इसके बाद उन्‍होंने चंडीगढ़ के ही गवर्नमेंट गर्ल्‍स कॉलेज में ए‍डमिशन लिया और यहां से परास्‍नातक की डिग्री हासिल की।

हरनाज संधू करियर

हरनाज संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ और 2018 में मिस मैक्‍स इमर्जिंग स्‍टार इंडिया बनकर किशोरावस्‍था में ही अपने पेजेंट्री करियर की शुरूआत कर दी थी। इसके साथ ही उन्‍होंने साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी हासिल किया था। यही नहीं साल 2019 में ही हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया के खिताब के लिए टॉप 12 में भी अपनी जगह बनाई थी।

मिस दीवा 2021 विनर

हरनाज संधू को 16 अगस्त 2021 को मिस दीवा 2021 के शीर्ष 50 सेमीफाइनलिस्ट में चुना गया था। इसके बाद उन्हें 23 अगस्त 2021 को शीर्ष 20 फाइनलिस्ट में रखा गया। उन्‍होंने मिस ब्‍यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता और 22 सितंबर 2021 में आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता के दौरान मिस बीच बॉडी, मिस ब्‍यूटीफुल स्‍माइन, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्‍ट भी रहीं। इसके बाद उन्‍हें खिताब की पूर्व विजेता एडलाइन कैस्टेलिनो ने मिस दीवा 2021 का ताज पहनाया था।

मिस यूनिवर्स 2021 विनर

मिस दीवा 2021 खिताब जीतने के बाद, हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो 12 दिसंबर 2021 को इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था। 80 प्रतियोगियों के पूल से, हरनाज़ संधू ने शीर्ष सोलह, शीर्ष दस, शीर्ष पांच और फिर शीर्ष तीन में प्रवेश किया और अंत में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता।

FAQ’s

Q : हरनाज संधू कौन हैं?

Ans : हरनाज कौर संधू भारत की एक मॉडल हैं। वह मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता बनी हैं।

Q : मिस यूनिवर्स से पहले हरनाज संधू और कौन से खिताब जीत चुकी हैं?

Ans : मिस यूनिवर्स से पहले हरनाज संधू साल 2017 में मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस दीवा का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Q : हरनाज संधू की शैक्षिक योग्‍यता क्‍या है?

Ans : हरनाज संधू ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्‍स कॉलेज से परास्‍नातक की डिग्री हासिल की है।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े