Avani Lekhara Biography in Hindi | अवनी लेखरा का जीवन परिचय

(अवनी लेखरा का जीवन परिचय, Avani Lekhara Biography in Hindi, आयु, जन्‍म, माता-पिता, करियर, जीवनी, Avani Lekhara Biography)

टोक्‍यो 2020 पैरालंपिक खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतकर भारत की बेटी अवनी लेखरा ने नया इतिहास रच दिया है। अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक हासिल किया है। आइए जानते हैं अवनी लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Biography in Hindi)

Avani Lekhara Biography

Avani Lekhara Biography in Hindi | अवनी लेखरा का जीवन परिचय

जन्‍म8 नवंबर 2001
जन्‍मस्‍थानजयपुर, राजस्‍थान
पिताप्रवीण लेखरा
माताश्‍वेता लेखरा
पेशापैरा शूटर
कोचज्ञात नहीं
धर्महिंदू
सैलरी30-45 हजार रुपए प्रतिमाह
नेटवर्थ15 लाख रुपए
शैक्षिक योग्‍यताPursuing Graduation

कौन हैं अवनी लेखरा? – (Who Is Avani Lekhara?)

अवनी लेखरा भारत की पैरा शूटर हैं। वह राजस्‍थान के जयपुर शहर की रहने वाली हैं। अवनी पैरालंपिक खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

माता-पिता (Avani Lekhara Father-Mother Name)

अवनी लेखरा के पिता का नाम (Avani Lekhara Father Name) प्रवीण लेखरा है। उनकी माता का नाम (Avani Lekhara Mother Name) श्‍वेता लेखरा है।

Neeraj Chopra Biography in Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

11 साल की उम्र में हुआ हादसा

अवनी का महज 11 साल की उम्र में साल 2012 में एक्‍सीडेंट हो गया था। इस एक्‍सीडेंट के कारण अवनी की स्‍पाइनल कॉर्ड में इंजरी आई थी। जिसके कारण वे पैरालाइज हो गई थीं। तब से वह व्‍हीलचेयर के सहारे ही चलती हैं। लेकिन अवनी ने कभी भी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। वह अपने एक्‍सीडेंट के बाद और ज्‍यादा मजबूत होकर अपने लक्ष्‍य की तरफ बढ़ीं।

अवनी लेखरा ताजा समाचार – (Avani Lekhara Latest News)

टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में अवनी लेखरा ने स्‍वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। 20 साल की अवनी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्‍लास एसएच1 में प्रथम स्‍थान हासिल कर गोल्‍ड मेडल जीता है। बता दें कि पैरालंपिक के इतिहास में शूटिंग में यह भारत के नाम अब तक का पहला स्‍वर्ण पदक है।

FAQ’s

Q : अवनी लेखरा कौन हैं?

Ans : अवनी लेखरा भारत की पैरा राइफल शूटर हैं।

Q : अवनी लेखरा की उम्र क्‍या है?

Ans : अवनी लेखरा का जन्‍म 8 नवंबर 2001 में हुआ था। अभी उनकी उम्र 20 साल है।

Q : अवनी लेखरा के माता-पिता का क्‍या नाम है?

Ans : अवनी लेखरा के पिता का नाम प्रवीण लेखरा और माता का नाम श्‍वेता लेखरा है।

Q : अवनी लेखरा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans : अवनी लेखरा की नेटवर्थ 15 लाख रुपए है।

Q : अवनी लेखरा का एक्‍सीडेंट कब हुआ था?

Ans : अवनी लेखरा का एक्‍सीडेंट साल 2012 में हुआ था।

Leave a Comment

कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े Pathaan से भी बड़ा धमाका करेंगे शाहरुख? Jawaan में होंगे ये सितारे IPL 2023 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्‍ट किए सिर्फ इतने खिलाड़ी अगर आप ठंड में बन जाते हैं आलसी, तो अपनाएं ये टिप्‍स