Vastu Tips : घर में Laughing Buddha की मूर्ति रखने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में। अक्‍सर देखा गया है कि लोग अपने घरों में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाते है, लेकिन क्‍या आपको इस मूर्ति को घर में रखने की सही जगह पता है। दरअसल वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, लाफिंग बुद्धा को घर में रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। आइए जानते हैं क्‍या हैं वह नियम

laughing buddha sixteen nine

Laughing Buddha की मूर्ति

मूर्ति को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाया जाना चाहिए। लगाये जाने के लिये आदर्श ऊंचाई 30 इंच से अधिक और साढ़े बत्तीस इंच से कम होनी चाहिए।

Read Also : 26 मई को पड़ेगा साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कब लगेगा सूतक

मूर्ति की नाक ग्रह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर, यानी कम से कम आठ अंगुल का होना चाहिए और अधिकतम ऊंचाई घर की मालिकन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए। मुख्य द्वार के सामने रखी हुई मूर्ति का चेहरा मुख्य द्वार के सामने ही होना चाहिए। जैसे ही द्वार खुले सबसे पहले वही मूर्ति दिखे। ध्यान रहे कि मूर्ति को रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। साथ ही इसकी पूजा भी नहीं की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े