वास्तु शास्त्र में आज हम जानते हैं घर में लगी पक्षियों की तस्वीरों के बारे में। दरअसल पक्षियों की तस्वीरें घर में पॉजिटिव रिजल्टस लेकर आती हैं। कई लोगों को काफी मेहनत और लगन से काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती,तो ऐसे लोगों को अपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए।

वास्तु की दृष्टि में पक्षियों को शुभ माना जाता है। जहां पक्षी होते हैं वहां का वातावरण अपने आप ही आनंनदित हो जाता है।
Also Read : 26 मई को पड़ेगा साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कब लगेगा सूतक
वैसे तो आप असली के पक्षी भी अपने घर में रख सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो पक्षियों की तस्वीर या मूर्ति भी घर में रखने से भी सकरात्मक ऊर्जा का निवास होता है और नकारात्मक उर्जा से छुटकारा मिलता है।
Also Read : Vastu Tips : घर में Laughing Buddha की मूर्ति रखने से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम
इससे आपकी सफलता के योग बनने शुरू हो जाते हैं। पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिये पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है।
(अगर आपको ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों से रहना है अपडेट तो हमारे फेसबुक पेज @bolelucknow को लाइक करें और हमें ट्विटर @BoleLucknow पर फॉलो करें।)