Shardiya Navratri 2023 कब से हैं? जानिए कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023 Kab Se Hain : देशभर में नवरात्रि का त्‍योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि हर प्रत्‍येक वर्ष में चार बार माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन माह में नवरात्रि का त्‍योहार मनाया जाता है। इनमें माघ और आषाढ़ माह की नवरात्रि को गुप्‍त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। वहीं चैत्र और आश्विन माह में पड़ने वाली नवरात्रि का सबसे विशेष महत्‍व होता है। आश्विन माह में पड़ने वाली नवरात्रि को ही शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

Shardiya Navratri 2023

Shardiya Navratri 2023 कब से हैं?

इस बार शारदीय नवरात्रि 2023 की शुरुआत 15 अक्‍टूबर से हो रही है। वहीं 23 अक्‍टूबर 2023 को शारदीय नवरात्रि 2023 का व्रत पारण किया जाएगा। 15 अक्‍टूबर से 23 अक्‍टूबर तक मां दुर्गा के नौ रूपों (मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्‍मांडा, मां स्‍कंदमाता, मां कात्‍यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री) की पूजा व उपासना की जाती है।

शारदीय नवरात्रि 2023 की तिथियां – Shardiya Navratri 2023 Tithi

दिनांकतिथिकिस देवी की पूजा
15 अक्‍टूबर 2023प्रतिपदा तिथिमां शैलपुत्री
16 अक्‍टूबर 2023द्वितीया तिथिमां ब्रह्मचारिणी
17 अक्‍टूबर 2023तृतीया तिथिमां चंद्रघंटा
18 अक्‍टूबर 2023चतुर्थी तिथिमां कुष्‍मांडा
19 अक्‍टूबर 2023पंचमी तिथिमां स्‍कंदमाता
20 अक्‍टूबर 2023षष्‍ठी तिथिमां कात्‍यायनी
21 अक्‍टूबर 2023सप्‍तमी तिथिमां कालरात्रि
22 अक्‍टूबर 2023अष्‍टमी तिथि या दुर्गाष्‍टमीमां महागौरी
23 अक्‍टूबर 2023नवमी तिथि या महानवमीमां सिद्धिदात्री व शारदीय नवरात्र व्रत पारण
24 अक्‍टूबर 2023दशमी तिथि या दशहरामां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

शारदीय नवरात्रि को पूरे साल में पड़ने वाली सभी नवरात्रि में सबसे प्रमुख माना जाता है। इसमें सबसे पहले दिन घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 14 अक्‍टूबर 2023 की रात में 11 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्‍टूबर से ही किया जाएगा।

Also Read : Shankha (Conch) Benefits | शंख बजाने के नियम, फायदे और नुकसान

नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त – Navratri 2023 kalash sthapna shubh muhurat

पंचांग के अनुसार, इस बार 15 अक्‍टूबर 2023 की सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक कलश स्‍थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त बन रहा है। ज्‍योतिषाचार्य के मुताबिक, इस बार घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना के लिए शुभ मुहूर्त सिर्फ 47 मिनट का ही रहेगा।

घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना की तिथि – 15 अक्‍टूबर 2023

घटस्‍थापना या कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त – 11:45 बजे से 12:32 बजे तक

नवदुर्गा के नाम व मंत्र – Maa Durga ke 9 Naam Mantra

प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना।।

Leave a Comment

Confirmed : गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में रहेंगे इस टीम के साथ IPL 2024 : बड़े बदलाव की तैयारी में RCB, दो दिग्‍गजों की छुट्टी तय जवान इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानिए तारीख कौन है ये धोनी जैसे बालों वाला लड़का? पहले मैच ही में किया धमाल गदर 2 शाहरुख-सलमान पर पड़ेगी भारी? देखिए अभी के आंकड़े